December 17, 2022
Shakti Singh
साल 2022 अपनी समाप्ति के करीब है. इस साल कई बड़े क्रिकेटर्स ने खेल से संन्यास का ऐलान किया. इनमें भारतीय भी शामिल रहे.
साल 2022 में भारत के कम से कम पांच पुरुष क्रिकेटर्स ने संन्यास का ऐलान किया. आइए जानते हैं किस-किसने खेलना छोड़ा.
सुरेश रैना ने साल 2022 में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ा था.
लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने भी क्रिकेट को अलविदा कहा. वे भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खेले. साथ ही आईपीएल में चेन्नई, पुणे जैसी टीमों में रहे.
रॉबिन उथप्पा ने भी साल 2022 में क्रिकेट छोड़ा. वे अब आईपीएल भी नहीं खेलेंगे. यह बल्लेबाज 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में रहा है.
तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने भी संन्यास लिया. उन्होंने इस साल मध्य प्रदेश के साथ रणजी ट्रॉफी जीती. वे भारत के लिए नहीं खेल सके हालांकि 2014 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट स्क्वॉड में थे.
तेज गेंदबाज श्रीसंत ने भी इस साल रिटायरमेंट ले लिया. वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन अब इससे भी अलग हो गए.
साल 2022 की शुरुआत से ठीक पहले दिसंबर 2021 में हरभजन सिंह और बिपुल शर्मा जैसे भारतीय क्रिकेटर्स ने संन्यास ले लिया था.
दिनेश कार्तिक, आर अश्विन जैसे क्रिकेटर्स के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की अटकलें थीं लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.