टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस साल इन ओपनर्स ने भारत के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपन किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2 पारी में 27 रन बनाए थे.
दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे. हुड्डा ने इस मैच में नाबाद 47 रन बनाए थे.
श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग में डेब्यू किया. पांचवे टी20 में इस बल्लेबाज को पहली बार ओपन करने का मौका मिला था. अय्यर ने 40 गेंद पर कुल 64 रन बनाए थे.
संजू सैमसन ने भारत के लिए दो पारी में ओपन किया. इस बल्लेबाज ने 95 रन बनाए जिसमें उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 77 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया.
ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनर के तौर पर कुल 6 मौके मिले. चेन्नई के इस ओपनर ने 100 रन बनाए और वो भी 16.66 के एवरेज के साथ. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज का सर्वोच्च स्कोर 57 रन का था.