दक्षिण अफ्रीका की तेजतर्रार बल्लेबाज लिजेल ली ने संन्यास ले लिया है. उन्होंने तुरंत प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया.
लीजेल ने 2013 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने कुल 100 वनडे खेले. साथ ही 82 टी20 मुकाबले भी उनके नाम हैं.
लीजेल का सर्वोच्च वनडे स्कोर 132 रन रहा जो उन्होंने भारत के खिलाफ बनाया था. 2020 टी20 वर्ल्ड में भी उन्होंने शतक लगाया. वह पहली साउथ अफ्रीकी महिला हैं जिन्होंने आईसीसी टी20 इवेंट में शतक लगाया.
30 साल की लिजेल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेली थी. वह हालांकि दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलती रहेंगी.
लीजेल ने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा 1896 और वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा 3315 रन बनाए.