आईपीएल 2022 में केन विलियमसन की बैटिंग पर कई भौहें तनीं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए 93.5 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
यह एक सीजन में कप्तान के रूप में सबसे कम स्ट्राइक रेट है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब आईपीएल में किसी कप्तान ने कछुआ चाल से बैटिंग की है.
ऑएन मॉर्गन ने आईपीएल 2021 में 95.6 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि वे अपनी टीम को फाइनल तक ले गए थे.
ऐसा ही हाल आईपीएल 2012 में सौरव गांगुली का रहा था. उनकी स्ट्राइक रेट 98.8 की रह थी. तब वे पुणे वॉरियर्स का कप्तान थे.
आईपीएल 2013 में महेला जयवर्धने का भी यही हाल था. दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते हुए उनकी स्ट्राइक रेट 104 की ही थी.
महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी इस लिस्ट में हैं. आईपीएल 2021 में भले ही उन्होंने सीएसके को चैंपियन बनाया लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 106.5 की थी.