24 गेंदों में लुटाए 82 रन, इंग्लिश गेंदबाज पर लगा टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा कलंक
जिसमें डर्बीशर और सोमरसेट के बीच मैच में मैटी मैककिर्नन पर बड़ा कलंक लगा
लेग ब्रेक गेंदबाज मैककिर्नन ने 4 ओवर के स्पेल यानि 24 गेंद में 82 रन लुटा डाले
अब 82 रनों के साथ टी20 क्रिकेट की दुनिया में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं
इससे पहले पाकिस्तान के सरमद अनवर के नाम 81 रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज था
जिसमें डर्बीशर और सोमरसेट के बीच मैच में मैटी मैककिर्नन पर बड़ा कलंक लगा