मेडन ओवर के साथ इन तीन भारतीय गेंदबाजों ने रखा इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में कदम

OCT  06, 2024

Credit: BCCI

मयंक यादव का बांग्‍लादेश के खिलाफ ग्‍वालिफायर टी20 में इंटरनेशनल डेब्‍यू

Credit: BCCI

मयंक ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला ओवर मेडन फेंका

मयंक मेडन ओवर के साथ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कदम रखने वाले तीसरे पुरुष भारतीय गेंदबाज बने 

मयंक अजीत अगरकर और अर्शदीप सिंह के क्‍लब  में शामिल हुए 

भारतीय चयनकर्ता अगरकर ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. 

Credit: Getty

अगरकर ने अपने टी20 करियर का पहला ओवर विकेट मेडन फेंका था.

Credit: Getty

अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 में डेब्‍यू किया और पहला ओवर मेडन फेंका था.

Credit: Getty