मिचेल सैंटनर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत में बने सिर्फ चौथे विदेशी गेंदबाज 

OCT  27, 2024

Credit: Getty

मिचेल सैंटनर ने पुणे टेस्ट मैच के दौरान कुल 13 विकेट अपने नाम किए.

मिचेल सैंटनर की कहर बरपाती फिरकी से न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट मैच में 113 रन जीत दर्ज की.

Credit: Getty

मिचेल सैंटनर अब भारत में एक टेस्ट की दोनों पारी में छह या उससे अधिक हॉल लेने वाले चौथे विदेशी गेंदबाज बने.

Credit: Getty

भारत में एक टेस्ट मैच में छह या उससे अधिक विकेट दोनों पारी में लेने वाले गेंदबाज :-

Credit: Getty

इयान बॉथम ने 1976 में भारत के सामने  पहली पारी में छह विकेट तो दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे.

Credit: Getty

ब्रुंस रीड ने 1991 में भारत के सामने पहली पारी में छह विकेट तो दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे.

Credit: Getty

स्टीव ओ'कीफ ने 2017 में भारत के सामने पहली पारी में छह विकेट तो दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे.

Credit: Getty

मिचेल सैंटनर ने भारत के सामने पहली पारी में छह विकेट तो दूसरी पारी में सात विकेट लेकर इस क्लब में जगह बनाई.

Credit: Getty