रिजवान का कमाल

बाबर आजम के साथी सलामी बल्लेबाज रिजवान ने हांग कांग के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली और इसके चलते उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. 

क्या है रिकॉर्ड ?

रिजवान ने हांग कांग के खिलाफ 78 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक बार 75 प्लस रन नाबाद बनाने वाले बल्लेबाज बने.

रिजवान ने 75 से अधिक रनों की नाबाद पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की बराबरी कर ली है. 

कोहली-रोहित 

पाकिस्तान के रिजवान ने अपने करियर में 7वीं बार 75 प्लस रनों की नाबाद पारी खेली और इस मामले में वह कोहली-रोहित के मुकाम पर आ गए हैं. 

रिजवान 

अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 75 प्लस रनों की पारी विराट कोहली भी 7 बार खेल चुके हैं. कोहली के नाम कुल 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय दर्ज हैं. 

विराट कोहली

टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा भी अभी तक अपने करियर के 134  मैचों में 7 बार 75 से अधिक रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं. 

रोहित शर्मा 

रोहित-कोहली के बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम आता है. गप्टिल 121 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार बार 75 से अधिक रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं. 

मार्टिन गप्टिल 

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने भी अपने करियर के 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार बार 75 से अधिक रनों की नाबाद पारी खेली है.

दिलशान 

हांग कांग को मात देने के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला चार सितम्बर को खेला जाएगा. इस मैच में 75 या उससे अधिक रन बनाते हैं तो रोहित-कोहली दोनों को पछाड़ सकते हैं. 

भारत-पाकिस्तान 

Click here for more stories