इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में मोहम्मद शमी ने कमाल की बॉलिंग की. इस दौरान उनका जूता भी फट गया.

इंग्लैंड की पारी के 36वें में ओवर में उनके बाएं पैर का जूता अंगूठे के पास से फट गया. इस वजह से इसे बदलना पड़ा.

मोहम्मद शमी बॉलिंग के दौरान बाएं पैर के जूते को अंगूठे के पास से काटकर खेलते हैं. ऐसा बॉल फेंकते समय पड़ने वाले प्रेशर के चलते करते हैं.

जब पेसर बॉलिंग करता है तो उसके शरीर के वजन का 6 गुना भार उसके टखने पर पड़ता है. कई बॉलर्स ऐसे में जंप के बाद लैंडिंग पैर के जूते को अंगूठे के पास से काट लेते हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में मोहम्मद शमी ने 22 ओवर फेंके और 78 रन देकर दो विकेट लिए. लेकिन विकेटों की संख्या उनकी कमाल की बॉलिंग का पूरी कहानी नहीं कहती.