मोहम्मद सिराज का बवाल, RCB के लिए ऐसा करने वाले बने छठे गेंदबाज

Sports Tak Staff
April 32023

हम आपके लिए उन गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

6- मोहम्मद सिराज ने 60 मैचों में 35.20 की औसत के साथ कुल 50 विकेट लिए हैं.

5- श्रीसंत अरविंद ने 44 मैचों में 25.25 की औसत के साथ कुल 51 विकेट लिए हैं.

4- लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 51 मैचों में 24.58 की औसत के साथ कुल 53 विकेट लिए हैं.

3- विनय कुमार ने 70 मैचों में 24.77 की औसत के साथ कुल 80 विकेट लिए हैं. इसमें एक बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा शामिल है.

2- हर्षल पटेल ने 67 मैचों में 21.89 की औसत के साथ कुल 86 विकेट लिए हैं.

1- युजवेंद्र चहल इसमें सबसे ऊपर हैं. चहल ने 113 मुकाबलों में 139 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 22.03 की रही. इसमें उन्होंने दो बार 4 विकेट भी लिए हैं.

मोहम्मद सिराज अब इस लिस्ट में छठे पायदान पर आ चुके हैं. उन्होंने इशान किशन का विकेट लेते ही 50 विकेट पूरे कर लिए.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');