9 मैचों में सिराज ने किया बड़ा करिश्मा, शमी के मुकाम पर रखा कदम 

Sports Tak Staff
Publish on: January 19, 2023

दुनिया के सबसे बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-3 पर शुमार सिराज की बेहतरीन फॉर्म जारी है और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना डाला.

सिराज ने 9 लगातार वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट चटकाए. जिस लिस्ट में शामिल शमी की बराबरी कर डाली है.

सिराज पिछले 9 वनडे मैचों की लगातार पारियों में सबसे अधिक 24 विकेट चटका चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में लिए 4 विकेट भी शामिल हैं.

भारत के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने भी लगातार नौ वनडे मैचों में 24 विकेट लिए हैं.

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार नौ वनडे मैचों में 24 विकेट लिए थे.

भारत के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने लगातार नौ वनडे मैचों में 23 विकेट झटके थे.

भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने लगातार नौ वनडे मैचों में 22 विकेट चटकाए थे.

भारत के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने लगातार नौ वनडे मैचों में 22 विकेट लिए थे.

Steve Smith breaks former RCB batter's record with maiden BBL ton for Sydney Sixers

Read More