सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पाकिस्तानी कप्तानों की लिस्ट
बाबर आजम लिस्ट में सबसे आगे हैं. उन्होंने 70 पारियों में 9 शतक लगाए हैं.
इंजमाम उल हक के भी 9 शतक हैं. उन्होंने
131 पारियों में ऐसा किया.
मिस्बाह उल हक दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 189 पारियों में 8 शतक लगाए हैं.
इमरान खान तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 186 पारियों में
6 शतक मारे हैं.
अजहर अली भी लिस्ट का हिस्सा हैं. उन्होंने 46 पारियों में
5 शतक लगाए.
जावेद मियांदाद ने 5 शतक लगाए. इसके लिए उन्होंने
110 पारियां खेलीं.