साल 2022 में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन, विराट लिस्ट से बाहर

December 26, 2022

Neeraj Singh

5- भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन ने 10 पारी में 270 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 30 का रहा है जहां उनके नाम 2 अर्धशतक हैं.

4- रवींद्र जडेजा ने 5 पारी में 328 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 82 का रहा है. जडेजा के नाम दो शतक हैं.

3- भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने 10 पारी में 45.55 की औसत से कुल 409 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक रहा है.

2- श्रेयस अय्यर ने 8 पारी में 60.28 की औसत से कुल 422 रन ठोके हैं. इस दौरान उनके नाम 4 अर्धशतक हैं.

1- ऋषभ पंत इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. पंत ने 12 पारी में 680 रन बनाए हैं. उनका औसत 61.81 का रहा है. पंत ने 2 शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं.

विराट कोहली इस लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि कोहली ने 11 पारी में 26.50 की औसत से कुल 265 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 1 अर्धशतक है.

रवींद्र जडेजा यहां और ऊपर होते हैं अगर वो चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर न होते.

रवींद्र जडेजा ने इस साल टेस्ट में अपना सर्वोच्च 175 का स्कोर बनाया था. लेकिन बाद वो चोट के चलते बाहर हो गए.

टेस्ट में छक्के मारने के मामले में पंत से आगे कोई नहीं

Click Here