टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
November 7, 2022
By Sports Tak Web
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खूब सारे रन बन रहे हैं. हर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए जमकर रन बरसा रहा है.
भारत की तरफ से विराट और सूर्य, वहीं पाकिस्तान की तरफ शान मसूद और इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स का नाम शामिल है.
ऐसे में हम आपके लिए टॉप 7 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
सातवें नंबर पर आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर हैं. इस बल्लेबाज ने 7 पारी में 40.80 की औसत से कल 204 रन बनाए हैं.
छठे नंबर पर बाहर हो चुकी टीम श्रीलंका के बल्लेबाज पाथुम निसांका है. पाथुम ने 7 पारी में 30.57 की औसत से कुल 214 रन बनाए हैं.
पांचवें नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा है. रजा ने 8 पारी में 27.37 की औसत से कुल 219 रन बनाए हैं.
चौथे नंबर पर श्रीलंका के ही कुसल मेंडिस हैं. मेंडिस ने 31.85 की औसत से कुल 223 रन बनाए हैं.
तीसरे नंबर पर भारत के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव ने 5 पारी में 75.00 की औसत से कुल 225 रन बनाए हैं.
दूसरे नंबर पर नीदरलैंड्स के मैक्स ओ डाउड हैं. इस बल्लेबाज ने 8 पारी में 34.57 की औसत से कुल 242 रन बनाए हैं.
पहले नंबर पर किंग कोहली हैं. विराट कोहली ने 5 पारी में 123.00 की औसत से कुल 246 रन बनाए हैं और वो पहले नंबर पर हैं.
Click Here