IPL के पहले ओवर में इन बल्लेबाजों ने की है गेंदबाजों की सबसे ज्यादा धुनाई, पहले नंबर पर भारतीय

Sports Tak Staff
April 82023

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऐसा कमाल दिखाया कि पहले ओवर में ही उन्होंने 20 रन कूट डाले.

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज खलील अहमद की जायसवाल ने खूब पिटाई की और 1 ओवर में कुल 5 चौके जड़ डाले. 

ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने आईपीएल में पहली पारी के पहले ओवर में खूब रन बटोरे हैं.

5वें नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल ने साल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले ओवर में कुल 20 रन ठोके थे.

चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल हैं. जायसवाल ने 8 अप्रैल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ओवर में 20 रन ठोक डाले. 

तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ही पूर्व खिलाड़ी नमन ओझा है. नमन ने केकेआर के खिलाफ साल 2009 में कुल 21 रन बटोरे थे.

दूसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नरेन हैं. सुनील ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ साल 2018 में कुल 21 रन बनाए थे.

पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं. शॉ ने साल 2021 में केकेआर के खिलाफ कुल 24 रन ठोके थे.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');