भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे इंटरनेशनल टी20 के पावरप्ले में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में 68 छक्के हो चुके हैं. 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 64 छक्के लगाए हैं. 

वेस्ट इंडीज के एविन लुईस तीसरे नंबर पर आते हैं. उनके नाम 58 छक्के हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले में 48 सिक्स लगाए हैं. 

इंग्लैंड के जेसन रॉय का नाम भी लिस्ट में है. वे 47 छक्कों के साथ पांचवे नंबर पर हैं.