T20I में सर्वाधिक गोल्डन डक वाली लिस्ट में कौन-कौन से भारतीय हैं. यहां देखिए लिस्ट.

सर्वाधिक T20I गोल्डन डक वाले भारतीय

भारत के कप्तान चार बार टी20 इंटरनेशनल में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर जीरो. 

रोहित शर्मा

दाएं हाथ का यह बल्लेबाज दो बार गोल्डन डक पर आउट हुआ है.

श्रेयस अय्यर

यह वेटरन विकेटकीपर बल्लेबाज भी दो बार टी20 क्रिकेट में पहली ही गेंद पर आउट हुआ है. 

दिनेश कार्तिक

बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज दो बार टी20 क्रिकेट में पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुआ है. 

ऋषभ पंत

यह बाएं हाथ का ऑलराउंडर भी दो बार गोल्डन डक पर आउट हुआ है

वॉशिंगटन सुंदर

रोहित शर्मा वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हुए थे. वे ऑबेड मकॉय का शिकार बने थे.

रोहित का चौथा गोल्डन डक

रोहित टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी हैं. वे आठ बार खाता खोले बिना आउट हुए.

रोहित के नाम सर्वाधिक डक

Follow us on: