हरमनप्रीत कौर बनीं T20I के इस रिकॉर्ड की बादशाह, टॉप-10 लिस्ट में रोहित अकेले पुरुष
Sports Tak Staff
February 20, 2023
सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले टॉप-10 क्रिकेटर कौन हैं?
वेस्ट इंडीज की डियांड्रा डॉटिन के नाम 127 टी20 इंटरनेशनल मैच हैं. वह लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. उनका टी20 में डेब्यू 2008 में हुआ था.
पाकिस्तान की निदा डार ने अभी तक 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनका पहला मुकाबला साल 2010 में हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया की सफल कप्तान मेग लेनिंग 130 मुकाबले खेल चुकी हैं. उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2010 में था.
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने अभी तक 132 मुकाबले खेले हैं. उनका टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2009 में हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर एलिस पैरी 139 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं. उनका टी20 इंटरनेशनल में पहला मैच 2008 में था.
ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने अभी तक 139 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 2010 में डेब्यू किया था.
इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज डेनी वायट का नाम लिस्ट में हैं. वह 2010में डेब्यू के बाद से 141 मैच अभी तक खेल चुकी हैं.
न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स तीसरे नंबर पर आती हैं. उन्होंने 2007 में डेब्यू किया है और अभी तक 143 मुकाबलों में खेल चुकी हैं.
रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 2007 में डेब्यू के बाद से 148 टी20 मैच भारत के लिए खेले हैं. वह लिस्ट में इकलौते पुरुष हैं.
हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. उन्होंने 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली क्रिकेटर हैं.
Next Story