टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने 27 जून को 100वां मैच गंवाया. वह ऐसा करने वाली लेटेस्ट टीम हैं. जानिए और कौनसी टीमें इस लिस्ट में है.

इंग्लैंड सबसे ऊपर है. उसने 1051 टेस्ट मैचों में 381 जीते हैं और 316 में हार झेली है.

ऑस्ट्रेलिया 842 मैचों में 226 हार और 399 जीत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.

वेस्टइंडीज ने 565 टेस्ट मुकाबलों में 204 में हार और 181 में जीत का स्वाद चखा है. 

टेस्ट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड ने अब तक के 458 मुकाबले में 109 में जीत और 181 में हार का सामना करना पड़ा है. 

पांचवा स्थान भारत का है. उसने टेस्ट इतिहास में 562 मुकाबले खेलकर 168 जीते और 172 हारे हैं. 

दक्षिण अफ्रीका को 452 टेस्ट में 174 में जीत और 168 में हार का मुंह देखना पड़ा है. 

पाकिस्तान ने 444 टेस्ट मैचों में 145 में जीत और 135 में हार का सामना किया है.

श्रीलंका को 303 टेस्ट में 96 जीत और 115 हार दर्ज की है. 

बांग्लादेश ने 100 मैच हारने में सबसे कम समय लिया. उसने 134 टेस्ट मैचों में ही 100 गंवा दिए.