16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने पहले ही मैच में 23 अक्टूबर को टकराएंगी.
टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में कई स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जिसमें बाबर आजम, विराट कोहली, केन विलियमसन और मलान जैसे नाम शामिल हैं.
ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने टी20 में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सबसे ज्यादा 75 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
आयरलैंड का धाकड़ बल्लेबाज अपने अटैकिंग अंदाज के लिए जाना जाता है. पॉल स्टर्लिंग ने अब तक टी20 में कुल 4 बार 75 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं और भी लक्ष्य का पीछा करते हुए.
पाकिस्तान का ये ओपनर फिलहाल टी20 में धांसू फॉर्म में चल रहा है. रिजवान ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 4 बार 75 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड का ये ओपनर बल्लेबाज अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. गप्टिल ने कुल 4 बार टी20 में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 75 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज का ये क्रिकेटर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. क्रिस गेल ने अब तक 4 बार ऐसा कारनामा किया है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली है. कोहली से इस साल टी20 वर्ल्ड कप में फैंस की काफी ज्यादा उम्मीदे हैं. कोहली ने अब तक लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 75 या उससे ज्यादा रन कुल 5 बार बनाए हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम विराट का हर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. ऐसे में बाबर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और उन्होंने ऐसा 6 बार किया है जो लिस्ट में सबसे ज्यादा है.