इस खास रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे पीयूष चावला, मुंबई के लिए इतिहास बनाने से सिर्फ 5 कदम दूर
Sports Tak Staff
May 16, 2023 पीयूष चावला के लिए आईपीएल 2023 सीजन उनके आईपीएल करियर का अब तक का सबसे बेस्ट सीजन है.
34 साल की उम्र में भी पीयूष चावला धमाल मचा रहे हैं और मुंबई के लिए तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं.
चावला ने अब तक 13 मैचों में कुल 20 विकेट ले लिए हैं और मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ऐसे में हम आपके लिए उन गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने मुंबई के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर हरभजन सिंह हैं. हरभजन ने साल 2013 में कुल 24 विकेट लिए थे.
दूसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं जिनके पास भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. चावला ने अब तक इस सीजन में कुल 20 विकेट ले लिए हैं.
तीसरे नंबर पर भी हरभजन सिंह ही हैं. भज्जी ने साल 2015 में कुल 18 विकेट लिए हैं.
चौथे नंबर पर भी हरभजन सिंह हैं. भज्जी ने साल 2010 में कुल 17 विकेट लिए थे.
आखिरी नंबर पर प्रज्ञान ओझा हैं. प्रज्ञान ने साल 2013 में कुल 16 विकेट लिए थे.
IPL 2023 में इन बॉलर्स के छूटे पसीने, पिछले सीजन जमाई थी धाक
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');