टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
November 7, 2022
By Sports Tak Web
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इसमें बल्लेबाजों का योगदान तो है ही लेकिन गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है.
ऐसे में हम आपके लिए उन गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
इसमें 7वें नंबर पर अफगानिस्तान के सिकंदर रजा हैं. सिकंदर ने 10 विकेट लिए हैं और कुल 156 रन लुटाए हैं.
छठे नंबर पर नीदरलैंड्स के पॉल वान मीकेरेन हैं. पॉल ने 198 रन लुटाए हैं और कुल 11 विकेट लिए हैं.
साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया पांचवें नंबर पर हैं और उन्होंने 11 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 94 रन खाए हैं.
आयरलैंड के जोशुआ लिटल ने 189 रन लुटाते हुए कुल 11 विकेट लिए हैं. लिटल आयरलैंड के हैं.
जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 12 विकेट लिए हैं और 199 रन लुटाए हैं.
दूसरे नंबर पर बास डी लीड हैं. बास ने 13 विकेट लिए हैं और 169 रन लुटाए हैं.
पहले नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं और 199 रन लुटाए हैं.
इस लिस्ट में 9वें नंबर पर भारत के अर्शदीप सिंह हैं. अर्शदीप ने 10 विकेट लिए हैं और 141 रन लुटाए हैं.
Click Here