वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, सिर्फ एक भारतीय लिस्ट में

December 7, 2022

Neeraj Singh

हम आपके लिए उन गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. 




7वें नंबर पर 41 विकेट के साथ पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी हैं. उन्होंने 15 पारी में 18.19 की औसत से इतने विकेट लिए हैं. 


छठे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं. ब्रॉड ने 21 पारी में 28.32 की औसत से कुल 43 विकेट लिए हैं. 




पांचवें नंबर पर साउथ  अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं. रबाडा ने 14 पारी में 21.06 की औसत से कुल 44 विकेट लिए हैं.







चौथे नंबर पर भारत के जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह ने 19 पारी में 19.73 की औसत के साथ कुल 45 विकेट लिए हैं. 







तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन हैं. नाथन ने 18 पारी में 47 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका औसत 30.21 का रहा है.



इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन दूसरे नंबर पर हैं. ओली ने 21 पारी में 21.04 की औसत से कुल 49 विकेट लिए हैं.




पहले नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं. इंग्लैंड के इस स्टार गेंदबाज ने 26 पारी में 20.4 की औसत के साथ कुल 55 विकेट लिए हैं.


पेले के इस बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचने से सिर्फ एक गोल दूर हैं नेमार

Click Here