एमएस धोनी कामयाब क्रिकेटर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है वे कई तरह के बिजनेस भी करते हैं. आइए बिजनेसमैन धोनी के बारे में.
एमएस धोनी खेलों से जुड़ें हैं. वे एक फुटबॉल, हॉकी और मोटर बाइक रेसिंग टीम के मालिक हैं.
एमएस धोनी एक जिम चैन भी चलातें हैं. उनके जिम का नाम स्पोर्ट्सफिट है और देश के कई शहरों में यह मौजूद है.
रिटायरमेंट के बाद धोनी खेती से भी जुड़ गए हैं. उनके खेतों में फल-सब्जियां होती हैं.
एमएस धोनी का प्रोडक्शन हाउस भी हैं. इसका नाम धोनी एंटरटेनमेंट हैं और साक्षी धोनी इसे चलाती हैं. इसके तहत एक वेब सीरीज बनने जा रही है.
एमएस धोनी का लाइफस्टाइल ब्रैंड भी है. इसका नाम सेवन है जिसके तहत स्पोर्ट्स शूज और कपड़े बेचे जाते हैं.