महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदली.
धोनी ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के हिसाब से अपनी डिस्प्ले पिक्चर की. इसमें तिरंगा बना हुआ है. साथ ही संस्कृत में एक लाइन लिखी है.
धोनी ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें लिखा है- धन्य: अस्मि भारतत्वेन. इसका मतलब है- मैं भाग्यशाली हूं कि मैं भारतीय हूं.
एमएस धोनी ने इससे पहले अपनी पैराशूट जंप की फोटो को डिस्प्ले पिक्चर बना रखा था. यह जंप उन्होंने पैराशूट रेजीमेंट में रहते हुए लगाई थी.
धोनी बहुत कम सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी बार जनवरी 2021 में वीडियो पोस्ट किया था.
एमएस धोनी के इंस्टाग्राम पर 39.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे दूसरे सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं.
धोनी का फौज से भी करीबी नाता है. वे टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा हैं. यहां पर वे सेवा भी दे चुके हैं और कश्मीर में रहे हैं.
धोनी को साल 2018 में जब पद्म विभूषण मिला था तब वे फौज की वर्दी पहनकर ही सम्मान लेने गए थे.
धोनी सेना से लगाव के चलते खेलने के दिनों में केमॉफ्लॉज को तवज्जो देते थे. 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी रेजीमेंट के प्रतीक वाले कीपिंग ग्लव्स पहने थे.
एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वे आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे.