महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों घुटनों के दर्द से परेशान हैं. वे झारखंड में एक वैद्य से इलाज करा रहे हैं.
धोनी का इलाज करने वाले वैद्य रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर जंगलों में बसे लापुंग गांव में बैठते हैं. एक खुराक के 40 रुपये चार्ज करते हैं.
धोनी चार बार इस वैद्य से मिल चुके हैं और दवा ले रहे हैं. उनके माता-पिता भी यहीं से इलाज करा रहे.
धोनी को दवा देने वाले वैद्य का नाम वंदन सिंह खेरवार है. वे लापुंग गांव के गलगली धाम में बैठते हैं. यहां देसी गाय के दूध, पेड़ छाल और कई जड़ी-बूटियों स बनाते हैं.
वैद्य वंदन सिंह ने धोनी के इलाज के बारे में बताया, 'मुझे लगा ही नहीं कि यह धोनी है. उन्होंने बताया तब मुझे पता चला. उनकी समस्या जब ठीक हो जाएगी तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा.'
वैद्य ने धोनी के बारे में बताया कि वह बिना किसी तामझाम के सामान्य मरीज की तरह आते हैं. उनमें बड़ा आदमी होने का कोई गुरुर नहीं दिखता है.