July 07, 2025
Credit: Getty
इंग्लैंड के ट्रक ड्राइवर एंड्रयू साइम्स अपने 50वें जन्मदिन को कभी नहीं भूल सकते, जिसे एमएस धोनी ने काफी खास बनाया था.
Credit: Getty
साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी.
Credit: Getty
दौरे के दौरान धोनी को एंड्रयू साइम्स के 50वें जन्मदिन का पता चला.
Credit: Getty
धोनी ने साइम्स को 50वें जन्मदिन के तोहफे के रूप में टीम इंडिया की वनडे जर्सी गिफ्ट की.
Credit: Getty
साइम्स उस समय एजबेस्टन मैदान पर वनडे मैच के दौरान वॉलियंटर के तौर पर काम कर रहे थे.
Credit: Getty
धोनी ने साइम्स को गिफ्ट के तौर पर भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जर्सी दी थी.
Credit: Getty
साइम्स को ड्रेसिंग रूम में बुलाया गया था, जहां उन्हें जर्सी गिफ्ट की गई.
Credit: Getty
एजबेस्टन में पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला था, जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता था.
Credit: Getty
2014 में पांच मैचों सीरीज भारत ने 3- 1 से जीती थी.
Credit: Getty