टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर काफी सादगी भरा रहा और वह बहुत की कम विवादों से घिरे. यही कारण है कि धोनी के पूरे भारत में चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक है.
धोनी अपने क्रिकेट करियर के दौरान बहुत ही कम लाइम लाइट में रहते थे और मीडिया से भी इतना बातचीत नहीं करते थे. जिसके चलते उनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी लोगों की काफी कम पता रहता था.
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी ने 4 जुलाई साल 2010 में साक्षी से शादी रचाई. मगर क्या आप जानते हैं इससे पहले उनका एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस से भी अफेयर था.
दरअसल, शादी से पहले धोनी के साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी से अफेयर की चर्चा थी. इस बारे में धोनी ने तो कुछ नहीं कहा था, लेकिन उस एक्ट्रेस ने खुद ही बताया था.
राय लक्ष्मी और धोनी की लव स्टोरी 2008 आईपीएल से शुरू हुई. जब इन दोनों की पहली बार मुलाकात हुई. इसी दौरान दोनों के लिंकअप की खबर सामने आई.
राय लक्ष्मी 2008 में IPL के पहले सीजन में टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड एम्बेसडर बनी थीं. यहीं से प्यार परवान चढ़ा मगर कुछ अनबन के चलते दोनों का ब्रेकअप भी जल्दी हो गया.