टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर काफी सादगी भरा रहा और वह बहुत की कम विवादों से घिरे. यही कारण है कि धोनी के पूरे भारत में चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक है. 

सादगी भरा करियर 

धोनी अपने क्रिकेट करियर के दौरान बहुत ही कम लाइम लाइट में रहते थे और मीडिया से भी इतना बातचीत नहीं करते थे. जिसके चलते उनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी लोगों की काफी कम पता रहता था. 

धोनी की पर्सनल लाइफ

Image-Insta- @mahi7781

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी ने 4 जुलाई साल 2010 में साक्षी से शादी रचाई. मगर क्या आप जानते हैं इससे पहले उनका एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस से भी अफेयर था. 

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

धोनी की शादी 

दरअसल,  शादी से पहले धोनी के साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी से अफेयर की चर्चा थी. इस बारे में धोनी ने तो कुछ नहीं कहा था, लेकिन उस एक्ट्रेस ने खुद ही बताया था.

धोनी की बीती लव स्टोरी 

Image-Insta- @iamraailaxmi

राय लक्ष्मी और धोनी की लव स्टोरी 2008 आईपीएल से शुरू हुई. जब इन दोनों की पहली बार मुलाकात हुई. इसी दौरान दोनों के लिंकअप की खबर सामने आई. 

कब हुई लव स्टोरी की शुरुआत?

Image-Insta- @iamraailaxmi

राय लक्ष्मी 2008 में IPL के पहले सीजन में टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड एम्बेसडर बनी थीं. यहीं से प्यार परवान चढ़ा मगर कुछ अनबन के चलते दोनों का ब्रेकअप भी जल्दी हो गया. 

ब्रेकअप 

Image-Insta- @iamraailaxmi

आज तक किसी को नहीं पता कि धोनी और राय लक्ष्मी के अलग होने की वजह क्या थी. कुछ समय पहले ही अभिनेत्री ने कहा था कि धोनी के रिश्ता उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी.

सामने नहीं आया कारण 

Image-Insta- @iamraailaxmi

राय लक्ष्मी यह भी कह चुकी है कि अब उस बात को कई साल बीत चुके हैं और अब लोगों को इस बारे में चर्चा करना बंद कर देना चाहिए.

अब चर्चा बंद होनी चाहिए 

Image-Insta- @iamraailaxmi

बता दें कि साउथ फिल्मों की स्टार राय लक्ष्मी को 2016 में रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ में माया के किरदार में देखा गया था. इसके बाद हिन्दी सिनेमा में वह फिल्म ‘जूली 2’ और ‘ऑफिसर अर्जुन सिंह IPS बैच 2000’ में भी दिखीं. 

कौन है राय लक्ष्मी ?

Image-Insta- @iamraailaxmi

Follow us on: