केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे दौरे पर दूसरा वनडे मैच जीतने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा डाला. 

भारत vs जिम्बाब्वे

दूसरे वनडे में टीम इंडिया का टॉप आर्डर फेल रहा लेकिन विकेटकीपर संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और  43 रनों की नाबाद पारी से टीम इंडिया को मैच जिताया. 

संजू चमके 

संजू ने अपनी तेज तर्रार पारी के दौरान 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 गेंदों पर 3 चौकों व 4 छक्के जड़े. जिसके चलते उनके नाम के बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है. 

संजू ने जड़े 4 छक्के 

संजू सैमसन ने जैसे ही जिम्बाब्वे की सरजमीं पर अपनी पारी का चौथा छक्का जड़ा. वह बतौर विकेटकीपर भारत के लिए खेलते हुए इस देश में एक वनडे पारी में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. 

संजू का रिकॉर्ड 

संजू ने अब चार छक्कों के साथ भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. वह भी भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जिम्बाब्वे में वनडे मैच की एक पारी में चार छक्के जड़ चुके हैं. 

धोनी की बराबरी 

इस लिस्ट में संजू और धोनी के बाद तीसरे स्थान पर भी धोनी ही हैं. उन्होंने साल 2005 में भी जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच की पारी में तीन छक्के जड़े थे. 

धोनी के नाम तीन छक्के 

संजू सैमसन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड हासिल कर सके. उन्होंने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था.

संजू बने मैन ऑफ़ द मैच 

संजू ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा कि आप जितना ज्यादा समय मैदान पर बिताते हैं, इससे आपको अच्छा महसूस होता है. देश के लिए ऐसा करना और भी खास है.

संजू ने क्या कहा?

जिम्बाब्वे दौरे पर अब अंतिम और तीसरा वनडे मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच में अगर संजू एक पारी में 5 छक्के जड़ देते हैं तो वो धोनी को पछाड़ भी सकते हैं.

धोनी को पछाड़ने का मौका 

Follow us on: