वनडे क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड
द्रविड़ और युवराज ने 28 पारियों में 44.42 की औसत से 1155 रन बनाए. उनकी सर्वोच्च साझेदारी 133 रन की रही.
महमूदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम ने 45.96 की औसत से 1195 रन जोड़े हैं. दोनों के बीच सर्वोच्च साझेदारी 141 रन की हुई है.
इंग्लैंड के इन दोनों बल्लेबाजों ने 32 पारियों में 40.51 की औसत से 1256 रन जोड़े. इनकी सर्वोच्च पार्टनरशिप 174 रन की रही.
ऑस्ट्रेलिया के बेवन और वॉ ने 49 की औसत से 1372 रन जोड़े. दोनों की सबसे बड़ी साझेदारी 113 रन की रही.
धोनी-रैना ने वनडे में पांचवें विकेट के लिए 54 पारियों में 51.51 की औसत से 2421 रन बनाए. सर्वोच्च साझेदारी नाबाद 196 रन की रही. दोनों ने 5 शतकीय और 13 अर्धशतकीय साझेदारी की.