वनडे क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड

एमएस धोनी, सुरेश रैना की पार्टनरशिप के रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूटेगा!

द्रविड़ और युवराज ने 28 पारियों में 44.42 की औसत से 1155 रन बनाए. उनकी सर्वोच्च साझेदारी 133 रन की रही. 

5 | राहुल द्रविड़ युवराज सिंह 

महमूदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम ने 45.96 की औसत से 1195 रन जोड़े हैं. दोनों के बीच सर्वोच्च साझेदारी 141 रन की हुई है.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

4 | महमूदुल्लाह-मुश्फिकुर रहीम

इंग्लैंड के इन दोनों बल्लेबाजों ने 32 पारियों में 40.51 की औसत से 1256 रन जोड़े. इनकी सर्वोच्च पार्टनरशिप 174 रन की रही.

3 | पॉल कॉलिंगवुड-एंड्रयू फ्लिंटॉफ

ऑस्ट्रेलिया के बेवन और वॉ ने 49 की औसत से 1372 रन जोड़े. दोनों की सबसे बड़ी साझेदारी 113 रन की रही. 

2 | माइकल बेवन-स्टीव वॉ

धोनी-रैना ने वनडे में पांचवें विकेट के लिए 54 पारियों में 51.51 की औसत से 2421 रन बनाए. सर्वोच्च साझेदारी नाबाद 196 रन की रही. दोनों ने 5 शतकीय और 13 अर्धशतकीय साझेदारी की.

1 | एमएस धोनी-सुरेश रैना

धोनी और रैना ने नंबर 4 या इसके नीचे सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना रखा है. इन्होंने 57.16 की औसत से 3484 रन जोड़े थे. 

एक और रिकॉर्ड

सुरेश रैना और एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को एक ही दिन संन्यास लिया था. पहले धोनी और रैना ने भी रिटायर होने का ऐलान किया था.

रैना-धोनी संन्यास में भी साथ

Follow us on: