तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दौरान मुरली विजय फील्डिंग के दौरान अपना आप खो बैठे और फैंस से उलझ गए.

दिनेश कार्तिक के फैंस से भिड़ गए मुरली 

ये घटना मदुरै पैंथर्स और रूबी त्रिची वॉरियर्स के बीच TNPL 2022 के मैच के दौरान हुई थी.

कब हुई ये घटना ?

मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के बीच संबंध काफी समय से अच्छे नहीं है. यही कारण है कि फैंस ने मुरली को टारगेट किया. 

क्यों मुरली बने टारगेट?

मुरली विजय ने जबसे दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता वंजारा के साथ विवाह किया है. तबसे इन दोनों के बीच तनातनी जारी है. 

क्या है कारण ?

कुछ फैंस मुरली विजय को बाउंड्री के करीब दिनेश कार्तिक के नाम से चिढ़ा रहे थे. इस पर मुरली खुद में काबू नहीं कर सके और सीधे स्टैन्ड में घुसे व दर्शक के साथ झड़प भी की.

इस तरह फैंस से उलझे मुरली 

Video Credit: twitter

इस झड़प से पहले भी फैंस ने मुरली को दिनेश के नाम से चिढाया था. तब उन्होंने हाथ जोड़ कर फैंस से ऐसा न करने की अपील कर डाली थी. 

फैंस ने मुरली को उकसाया 

Video Credit: twitter

टेस्ट टीम इंडिया के कभी सलामी बल्लेबाज रहे मुरली ने दो साल बाद शानदार वापसी की है और वह फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 

मुरली की शानदार फॉर्म 

Photo Credit: rtrichywarriors

वहीं मुरली के विपरीत दिनेश कार्तिक टी20 टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म से कार्तिक ने फिर से टीम इंडिया में जगह बनाई है. 

टीम इंडिया का हिस्सा हैं कार्तिक 

बता दें कि मुरली विजय साल 2018 के बाद क्रिकेट के मैदान से पारिवारिक कारणों के चलते बाहर थे. जिसके बाद अब उन्होंने धमाकेदार वापसी की है. हालांकि टीम इंडिया के प्लान से वह दूर है. 

दो साल क्रिकेट से दूर रहे मुरली 

Follow us on: