तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दौरान मुरली विजय फील्डिंग के दौरान अपना आप खो बैठे और फैंस से उलझ गए.
ये घटना मदुरै पैंथर्स और रूबी त्रिची वॉरियर्स के बीच TNPL 2022 के मैच के दौरान हुई थी.
मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के बीच संबंध काफी समय से अच्छे नहीं है. यही कारण है कि फैंस ने मुरली को टारगेट किया.
मुरली विजय ने जबसे दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता वंजारा के साथ विवाह किया है. तबसे इन दोनों के बीच तनातनी जारी है.
कुछ फैंस मुरली विजय को बाउंड्री के करीब दिनेश कार्तिक के नाम से चिढ़ा रहे थे. इस पर मुरली खुद में काबू नहीं कर सके और सीधे स्टैन्ड में घुसे व दर्शक के साथ झड़प भी की.
इस झड़प से पहले भी फैंस ने मुरली को दिनेश के नाम से चिढाया था. तब उन्होंने हाथ जोड़ कर फैंस से ऐसा न करने की अपील कर डाली थी.
टेस्ट टीम इंडिया के कभी सलामी बल्लेबाज रहे मुरली ने दो साल बाद शानदार वापसी की है और वह फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
वहीं मुरली के विपरीत दिनेश कार्तिक टी20 टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म से कार्तिक ने फिर से टीम इंडिया में जगह बनाई है.
बता दें कि मुरली विजय साल 2018 के बाद क्रिकेट के मैदान से पारिवारिक कारणों के चलते बाहर थे. जिसके बाद अब उन्होंने धमाकेदार वापसी की है. हालांकि टीम इंडिया के प्लान से वह दूर है.