संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एशिया कप का रोमांच जारी है. जिसमें अफगानिस्तान ने पहले श्रीलंका और फिर बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है.
अफगानिस्तान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ उसके बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने 6 छक्कों से न सिर्फ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया बल्कि टीम को जीत भी दिलाई.
अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान टी20 अंतरराष्ट्रीय के किसी एक ओवर यानि 18वें ओवर में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब 18वें ओवर में सबसे अधिक 19 छक्के अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान के नाम दर्ज हो गए हैं. जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल टी20 अंतरराष्ट्रीय के किसी एक ओवर यानि चौथे ओवर में सबसे अधिक 20 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
मार्टिन गप्टिल के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में तीसरे ओवर में भी सबसे अधिक 20 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.