टी20 क्रिकेट में 17 से 20 ओवर के बीच सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह सबसे आगे हैं. इनमें कोई भारतीय नहीं है.
जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुम्बुरा ने इस फेज में 38 छक्के लगाए हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 56 पारियों में कुल 53 छक्के लगाए हैं.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने डेथ ओवर्स में 41 छक्के लगाए. मॉर्गन के नाम टी20 क्रिकेट में 120 सिक्स हैं. वह सर्वाधिक छक्के वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
अफगानिस्तान के कप्तान ने स्लॉग ओवर्स में 46 छक्के उड़ाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 89 सिक्सर हैं. वे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले अफगान बल्लेबाज हैं.
साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज के नाम डेथ ओवर्स में 47 छक्के हैं. वे इस फॉर्मेट में कुल 90 छक्के लगा चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से उनके सर्वाधिक सिक्स हैं.
नजीबुल्लाह जादरान पहले बल्लेबाज हैं जिनके नाम 17 से 20 ओवर के बीच 50 से ज्यादा छक्के हैं. वे अब तक 54 सिक्स उड़ा चुके हैं.
नजीबुल्लाह ने बांग्लादेश के खिलाफ छह छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली. उन्होंने रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा.
नजीबुल्लाह की बांग्लादेश के खिलाफ स्ट्राइक रेट 252.9 की रही. 15 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद रन चेज में किसी भी अफगान बल्लेबाज की तरफ से यह सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है.
नजीबुल्लाह एक समय 10 गेंद में 14 रन पर थे. फिर उन्होंने सात गेंद में 414.3 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए. इससे अफगानिस्तान आसानी से जीत गया.