टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले उम्रदराज खिलाड़ी कौन हैं. आइए जानते हैं. 

टी20 के उम्रदराज शतकवीर

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 70 गेंद में नाबाद 114 रन बनाए. उनकी पारी में नौ चौके व सात छक्के शामिल रहे. 

मोर्ने वान विक (35 साल 300 दिन)

रोमानिया के बल्लेबाज ने चैक रिपब्लिक के खिलाफ 61 गेंद में 110 रन की पारी खेली. उन्होंने 12 चौके और पांच छक्के लगाए.

तरणजीत सिंह (36 साल 157 दिन)

वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज ने 48 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी खेली और पांच चौके व 11 छक्के लगाए. 

क्रिस गेल (36 साल 177 दिन)

सुदेश विक्रमसेकरा (37 साल 40 दिन)

चैक रिपब्लिक के बल्लेबाज ने टर्की के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए. यह पारी 36 गेंद में खेली और आठ चौके व 10 छक्के लगाए. 

यूएई के बल्लेबाज ने पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ 68 गेंद में नाबाद 117 रन बनाए. उनकी पारी में 10 चौके व छह छक्के लगे.

शैमान अनवर (38 साल 30 दिन)

बेल्जियम के बल्लेबाज ने चैक रिपब्लिक के खिलाफ 50 गेंद में नाबाद 125 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके व नौ छक्के लगाए.

शहरयार बट (38 साल 228 दिन)

स्विट्जरलैंड के इस बल्लेबाज ने एस्तोनिया के खिलाफ 68 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए. इस पारी में 11 चौके व चार छक्के आए.

फहीम नजीर (39 साल 8 दिन)

जिब्राल्टर के इस बल्लेबाज ने बल्गारिया के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने 52 गेंद में नाबाद 107 रन की पारी खेली. इसमें 11 चौके व दो छक्के लगाए.

बालाजी पई ( 39 साल 272दिन)

Follow us on: