टैक्सी ड्राइवर के बेटे से कांपा इंग्लैंड, डेब्यू मैच में 7 विकेट लेकर रच डाला इतिहास 

Sports Tak Staff
December 09, 2022


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में जारी है. जिसमें अबरार ने कहर बरपा डाला. 

पाकिस्तान के लिए मुल्तान में डेब्यू करने वाले लेग ब्रेक गेंदबाज अबरार अहमद की फिरकी से इंग्लैंड के बल्लेबाज कांप गए. 

अबरार ने डेब्यू मैच में सात विकेट लेकर इतिहास रचा और पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने. 

अबरार से पहले पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नजीर और मोहम्मद जाहिद भी ये कारनामा कर चुके हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अबरार के पिता पाकिस्तान में टैक्सी चलाकर परिवार को पालते थे. 

अबरार की मां हालांकि उन्हें क्रिकेटर नहीं बनान चाहती थी लेकिन अबरार ने खुद से अपना करियर चुना. 

24 साल के हो चुके अबरार आठ भाई-बहन है. जिसमें पांच भाई और तीन बहन शामिल हैं. 



अबरार के बड़े भाई शहजाद खान पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं और वह तेज गेंदबाज थे.



अबरार का नाम सबसे पहले साल 2016 में जोनल अंडर-19 टूर्नामेंट में 53 विकेट चटकाने से सामने आया. इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने धमाल मचाया.



अबरार की गेंदबाजी से इंग्लैंड की पहली पारी 281 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 

लगातार तीसरा शतक जड़ लाबुशेन ने रचा इतिहास, मैथ्यू हेडन छूटे पीछे 

Click here