पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज खेली गई. जिसके फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा जमाया.
न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में केन विलियमसन ने 59 रनों की पारी खेली और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.
फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी जड़ते ही विलियमसन अब कोहली और फिंच जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ आगे आ गए हैं.
केन विलियमसन अब पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे अधिक फिफ्टी जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम पाकिस्तान के खिलाफ अब सबसे अधिक 5 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं.
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का नाम शामिल है. फिंच के नाम पाकिस्तान के खिलाफ 4 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के नाम पाकिस्तान के खिलाफ 4 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम भी पाकिस्तान के खिलाफ 4 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं.
इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी केविन पीटरसन के नाम भी पाकिस्तान के खिलाफ 4 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं.
बांग्लादेश के टी20 कप्तान शाकिब अल हसन के नाम भी पाकिस्तान के खिलाफ 4 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं.