December 20, 2022
Neeraj Singh
इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम के नाम हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड
इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की धरती पर 17 साल बाद वापसी करते हुए आखिरी टेस्ट 8 विकेट से जीत लिया है.
ऐसे में इंग्लैंड की टीम पहली ऐसी बन गई है जिसने पाकिस्तान को उसी की धरती पर 3-0 से जीत हासिल की है.
पाकिस्तान के खिलाड़ी तीनों मैचों में बेहद कमजोर नजर आए और कोई भी यहां खास नहीं कर पाया.
इन सबके बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम एक बेहद खराब रिकॉर्ड हो गया है.
बाबर आजम पाकिस्तान के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक साल के भीतर घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट गंवाए हैं.
बाबर ने साल 2022 में कुल 4 टेस्ट मैच गंवाए हैं. और 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.
वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड इंजमाम उल हक के नाम था. इंजमाम ने साल 2004 में एक साल में घर पर कुल तीन टेस्ट गंवाए थे.