पाकिस्तान के बल्लेबाज का कमाल, गावस्कर की लिस्ट में बनाई जगह
Sports Tak Staff
July 17, 2023 पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील अब सुनील गावस्कर की सूची में शामिल हो गए हैं.
शकील ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार अर्धशतक ठोका.
अब तक सिर्फ 5 बल्लेबाज ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने पहले 6 मैचों की हर पारी में 50 रन ठोके हैं.
शकील ऐसा करने वाले अब 5वें बल्लेबाज बन गए हैं.
इस लिस्ट में बाकी के बल्लेबाज सुनील गावस्कर, बेसिल बुचर और सईद अहमद हैं.
शकील ने आगा सलमान के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभाला.
शकील का बल्लेबाजी औसत 72.50 की है. वो धांसू मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं.
शकील और सलमान ने 120 रन की साझेदारी निभाई और स्कोर को 221 रन तक पहुंचाया.
पहले टेस्ट में 12 विकेट लेने के साथ मुरलीधरन के ख़ास क्लब में शामिल हुए अश्विन
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');