जानिए पाकिस्तान ने टेस्ट में कब-कब सबसे बड़े लक्ष्य हासिल किए.

पाकिस्तान की 5 सबसे बड़ी टेस्ट जीत

2015 में पाकिस्तान ने पल्लेकेले में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. तब उसने 377 रन का पीछा किया था. 

पल्लेकेले, 377 रन (2015)

गॉल टेस्ट में पाकिस्तान ने दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की. 342 रनों का पीछा किया. गॉल में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है.

गॉल, 342 रन (2022)

यह पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी जीत है. 1994 में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में 314 रन चेज किए थे.

कराची, 314 रन (1994)

शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ उसने 302 रनों का पीछा किया. यह उसकी चौथी सबसे बड़ी जीत है. 

शारजाह, 302 रन (2014)

साल 2003 में उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में 274 चेज किए. यह उपमहाद्वीप से बाहर उसकी सबसे बड़ी जीत है.

वेलिंगटन, 274 रन (2003)

Follow us on: