पाकिस्तान खिलाड़ी का ईद वाला बकरा चोरी, कुर्बानी से पहले लगा लाखों का चूना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कभी विकेटकीपर रहे कामरान अकमल का बकरा चोरी हो गया है

10 जुलाई को बकरीद का त्यौहार है और कुर्बानी देने वाला बकरा चोरी हो गया है 

एक लाख की कीमत वाला बकरा लाहौर की सोसाइटी में बने कामरान के घर से चोरी हुआ 

अकमल के पिता ने पत्रकारों को कहा कि 6 बकरों की कुर्बानी दी जानी थी, लेकिन उसमें से एक बकरा चोरी हो गया है