टी20 वर्ल्ड कप: 5 पावर हिटर्स जो मैच को कर सकते हैं एकतरफा
October 18, 2022
सूर्युकमार यादव: मार्च 2021 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद 32 साल के सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में भारत के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं
अब तक 34 टी20 में 176.81 के स्ट्राइक रेट से 1045 रन बना चुके हैं जिसमें नौ अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं
डेविड मिलर: आईपीएल में इस साल मिलर ने खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिए 68.71 की औसत से 481 रन बनाए.
मिलर ने भारत के खिलाफ सीरीज में 47 गेंद में 106 रन की पारी खेली थी.
मोहम्मद नवाज: पाकिस्तान के इस स्टार ऑलराउंडर ने एशिया कप में भारत के खिलाफ उन्होंने 25 गेंद में 42 रन बनाए थे.
वहीं पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में 22 गेंद में 38 रन की पारी खेली थी.
टिम डेविड: सिंगापुर में जन्मे डेविड दुनिया भर की लीगों में शानदार छक्के जड़ने के अपने हुनर के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहुंचे हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ से अधिक में खरीदा
एलेक्स हेल्स: 11 साल पहले इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हेल्स तीन साल बाद टीम में लौटे हैं.
एलेक्स हेल्स के 69 टी20 मैचों में 30.03 की औसत से कुल 1862 रन बनाए हैं.