PSL 2023 में रिजवान बने रनवीर, बाबर को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम
Sports Tak Staff
March 19, 2023 मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी से उनकी टीम मुल्तान सुल्तांस फाइनल में तो पहुंची लेकिन PSL का खिताब नहीं जीत सकी.
वहीं रिजवान की मुल्तान को हराकर लाहौर की टीम चैंपियन बनी.
ऐसे में जानते हैं कि PSL 2023 सीजन में किस बल्लेबाज ने सबसे अधिक रन बनाए.
5 | इमाद वसीम ने कराची किंग्स के लिए इस सीजन 10 मैचों में 404 रन बनाए.
4 | फखर जमान ने लाहौर कलंदर्स के लिए 13 मैचों में 429 रन बनाए.
3 | मुल्तान सुल्तांस के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्टार राइली रूसो ने 11 मैचों में 453 रन बनाए।
2 | पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म 11 मैचों में 522 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं.
1 | मोहम्मद रिजवान 12 मैचों में अपने 550 रनों के साथ एक बार फिर PSL के एक सीजन में सबसे अधिक रन ठोकने वाले बल्लेबाज बने.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');