PSL में रिजवान का गरजा बल्ला, ऐसा करने वाले बने इकलौते बल्लेबाज 

Sports Tak Staff
March 172023

पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर टी20 लीग जारी है. 

पीएसएल में पाकिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला है. 

पाकिस्तान सुपर लीग के एक सीजन में 500 से अधिक रन तीन बार बनाने वाले रिजवान इकलौते बल्लेबाज बने हैं. 

लाहौर कलंदर्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में रिजवान ने इस मुकाम को हासिल किया. 

बाबर आजम और फखर जमां भी एक सीजन में 500 या उससे अधिक रन बना चुके हैं. 

11 मैचों में रिजवान ने 57.33 की औसत से 516 रन बनाए हैं. 

पाकिस्तान सुपर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक 588 रनों का रिकॉर्ड फखर जमां के नाम है. 

रिजवान अब फखर से 62 रन ही पीछे रह गए हैं. 

लाहौर के लिए फाइनल मैच में रिजवान अगर 63 रन बनाते हैं तो फखर को पीछे छोड़ सकते हैं. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');