अश्विन-लायन में कौन है बेस्ट, आंकड़े बता रहे सच्चाई

Sports Tak Staff
February 72023

भारत और ऑस्ट्रेलिया 9 फरवरी से चार टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेलेंगे. 

इस सीरीज के दौरान भारत के आर अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन की स्पिन का जादू देखने को मिलेगा.

सीरीज से पहले जान लेते हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों में से किसके आंकड़े सबसे बेहतर हैं?

अश्विन ने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 34 पारियों में बॉलिंग की है जबकि लायनने 41 पारियों में बॉलिंग की है. 

अश्विन ने इस सीरीज के टेस्ट में 89 विकेट लिए हैं तो लायन ने 94 शिकार अभी तक किए हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन की बॉलिंग औसत 31.48 की है तो लायन की औसत 34.75 की रही है.

अश्विन की विकेट लेने की स्ट्राइक रेट 69.2 की है जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने 66.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं.

अभी तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में अश्विन ने पांच बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं. लायन ने यह काम सात बार किया.


अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 103 रन पर सात विकेट रहा है. लायन ने सबसे अच्छा खेल 50 रन पर आठ विकेट लेकर दिखाया है.

Click Here