Ravi Bishnoi: जहां मैटर बड़े होते हैं वहां ये खड़े होते हैं, IPL 2023 में बरपा रहे कहर
Sports Tak Staff
April 3, 2023
आईपीएल 2023 में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की बॉलिंग जादू बिखेर रही है. अभी तक दो मैच में उन्होंने पांच विकेट चटकाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे इस युवा बॉलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 28 रन देकर तीन विकेट लिए.
चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 217 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें लखनऊ के सभी गेंदबाजों की पिटाई हुई लेकिन बिश्नोई अलग रहे.
रवि बिश्नोई ने आते ही अपने कोटे की पहली ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट लिया. फिर शिवम दुबे और मोईन अली को भी चलता किया.
बिश्नोई ने अपने कोटे की 24 गेंद में से 13 डॉट डाली. लखनऊ की ओर से उनके बाद मार्क वुड ने नौ गेंद खाली फेंकी.
रवि बिश्नोई ने सात की इकॉनमी से रन दिए जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की रन रेट 10.85 की रही. उनके आने से सीएसके की रनगति थोड़ी कम हुई.
बिश्नोई ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी कमाल किया था और दो विकेट चटकाए थे जिससे दिल्ली की जीत की उम्मीद खत्म हो गई थी.
दिल्ली के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मैच में रवि बिश्नोई ने राइली रूसो और रॉवमैन पॉवेल को आउट किया था.
रवि बिश्नोई को लखनऊ ने आईपीएल 2022 से पहले चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. तब उन्होंने 13 विकेट लिए थे.
रवि बिश्नोई अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वे आखिरी बार टी20 में एशिया कप 2022 में भारत के लिए खेले थे.
Next Story