यूएई में जारी एशिया कप 2022 के दौरान भारत को बड़ा झटका लगा और उसके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने घुटने की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.
ऐसे में जडेजा के बाहर होने से टीम इंडिया में उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम में बैलेंस देना चाहेंगे.
जडेजा पर नजर डालें तो नवंबर 2021 में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक वह 7 बार टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. चलिए डालते हैं एक नजर :-
पिछले साल नवंबर माह में टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद जडेजा पहली बार न्यूजींलैंड के खिलाफ चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगी घुटने में चोट के चलते जडेजा दिसंबर 2021 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी जडेजा की रिकवरी पूरी नहीं हुई और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर रहे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद श्रीलंका के लिए जडेजा फिट होकर टीम में लौटे और टी-20 व टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बने.
फरवरी में वापसी करने के बाद आईपीएल 2022 का सीजन आया मगर इसमें भी वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीच सीजन से चोट के चलते बाहर हो गए थे.
मई के महीने में ही जडेजा आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके.
मई में चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए जडेजा की टीम में वापसी हुई लेकिन यहां भी वह टेस्ट और वनडे के बाद पहले टी20 के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए थे.
इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज में जडेजा चोतील हुए थे. इसके चलते जिम्बाब्वे दौरे से जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे.
जडेजा ने एशिया कप में टीम इंडिया के लिए दमदार वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि एक बार फिर इंजरी काल बनी और जडेजा टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.