सर गैरी सोबर्स को पछाड़ने का जडेजा के पास बड़ा मौका, इंग्लैंड में करना होगा ये काम

July 17, 2025

Credit: Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है.

IND vs ENG

Credit: Getty

टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब एक बड़े रिकॉर्ड के करीब आ गए हैं.

फॉर्म में सर जडेजा

Credit: Getty

जडेजा अभी तक इंग्लैंड में नंबर छह और उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 863 रन बना चुके हैं.

जडेजा बन सकते हैं नंबर वन 

Credit: Getty

जडेजा के पास अब बाकी दो टेस्ट मैचों में महान खिलाड़ी सर गिरी सोबर्स को पछाड़ने का मौका है.

जडेजा के पास बड़ा मौका 

Credit: Getty

इंग्लैंड में नंबर छह या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर :-

निचलेक्रम के हीरो 

Credit: Getty

16 पारी में सबसे अधिक 1097 रन सर गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में बनाए.

सबसे आगे सोबर्स 

Credit: Getty

17 पारी में 909 रन इंग्लैंड में स्टीव वॉ के नाम दर्ज हैं.

स्टीव वॉ

Credit: Getty

23 पारी में 863 रन अब जडेजा के नाम हो गए हैं.

तीसरे नंबर पर जडेजा 

Credit: Getty

जडेजा अब बाकी दो टेस्ट की चार पारी में अगर 235 रन कुल बनाते हैं तो सबसे आ जायेंगे.

235 रन दूर जडेजा 

Credit: Getty

जडेजा तीन टेस्ट में 327 रन बना चुके हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

327 रन बना चुके हैं जडेजा  

Credit: Getty