7 बार की चैंपियन टीम भारत को एशिया कप 2022 का फेवरेट बताया जा रहा है. भारत ने पिछले दोनों एडिशन यानी की साल 2016 और 2018 जीता है. ऐसे में टीम खिताब जीत का हैट्रिक लगाना चाहेगी.
रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान है. ऐसे में 15 साल के टी20 खिताब के सूखे को टीम इंडिया यहां खत्म कर खिताब जीतना चाहेगी.
2022 एडिशन में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ ही हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद दोनों देशों के बीच धांसू टक्कर देखने को मिलेगी.
भारत ने इस साल अब तक 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें टीम को 16 में जीत मिली है. टीम ने इस दौरान वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका को मात दी है.
भारतीय टीम फिलहाल टी20 रैंकिंग में नंबर 1 है. टीम ने पिछले कुछ महीनों में धांसू प्रदर्शन किया है. ऐसे में एशिया कप दूसरी टीमों के मुकाबले में भारत की टीम ज्यादा मजबूत है.
टीम में भले ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद काफी ज्यादा बैलेंस लग रही है. राहुल और विराट की वापसी से टीम को मजबूती मिली है. वहीं भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में कमाल दिखाते के लिए तैयार हैं.
रवि बिश्नोई, युजवेंद चहल, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनर्स बाकी टीमों के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में नचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
बाइलेट्रल, ट्राएंगुलर या फिर मल्टी नेशन टूर्नामेंट रोहित शर्मा का रिकॉर्ड धांसू रहा है. रोहित ने अपनी कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में धमाल मचाया है.
साल 2018 में विराट को आराम दिया गया था और उस दौरान रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे थे. ऐसे में रोहित ने टीम को एशिया कप खिताब दिला दिया था.
एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन अब तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाले कप्तान हैं. ऐसे में रोहित अगर रोहित इस साल का खिताब जीतते हैं तो इस सूची में शामिल हो जाएंगे.