December 19, 2022
Neeraj Singh
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के रेहान अहमद ने कमाल कर दिया है.
रेहान अब टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
रेहान ने पाकिस्तान के आगा सलमान को आउट कर ये कारनामा किया.
रेहान के 5 विकेट की बदौलत इंगलैंड की टीम ड्राइवर सीट पर है जहां उसे जीत के लिए 167 रन बनाने हैं.
रेहान ने मात्र 18 साल और 128 दिन की उम्र में ये कमाल किया है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम था जिन्होंने 18 साल और 196 दिन में ये कमाल किया था.
रेहान ने अपनी गेंदबाजी में कुल 14.5 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 1 मेडन, 48 रन और 5 विकेट अपने नाम किए.
रेहान ने अपने पांचों शिकार में बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान और मोहम्मद वसीम जूनियर का विकेट लिया.