इंग्लैंड में Vitality Blast टी20 टूर्नामेंट जारी है, जिसमें 20 साल के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम 

सोमरसेट के विल स्मीड ने 15 गेंदों में बाउंड्री यानि 7 चौके, 8 छक्कों से जड़े 74 रन 

स्मीड ने 94 रनों की पारी में 41 गेंदों का सामना किया और रिली रूसो ने भी 15 गेंदों में 30 रन बनाए 

स्मीड और रूसो की पारी से सोमरसेट ने 14.1 ओवर में ही हासिल किया 175 रनों का लक्ष्य 

ग्लेमोर्गन ने पहले खेलते हुए बनाए थे 20 ओवरों में 173 रन